मारपीट मामले में मुकदमा हुआ दर्ज छानबीन में जुटी पुलिस - Newslollipop

मारपीट मामले में मुकदमा हुआ दर्ज छानबीन में जुटी पुलिस

1aed7b69-4c29-4703-b221-ecc96d2d4e13

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी।शहर के नई बाजार में रद्दी खरीदने को लेकर दो पड़ोसी युवकों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं युवक को लहू लूहान देखकर आरोपी वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों के मदद से घायल शहर की चट्टी मोहल्ला निवासी रोशन कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उसका मरहम पट्टी किया है.

मारपीट की इस घटना को लेकर पीड़ित ने शहर के बसंत बाग मोहल्ला के रहने वाले दो युवकों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत किया है. उप थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक के द्वारा की गई शिकायत की पुलिस जांच कर रही है.