मारपीट को लेकर विवाहिता ने पति के खिलाफ कराया मुकदमा - Newslollipop

मारपीट को लेकर विवाहिता ने पति के खिलाफ कराया मुकदमा

4dd6bd4d-50c4-44ec-b81e-9c1ccadde0df

चंदन कुमार मिश्रा ।

शेरघाटी।शहर के नई बाजार इलाका स्थित भुईटोली की रहने वाली सविता कुमारी ने शुक्रवार की शाम मारपीट करने के आरोप में अपने पति वासुदेव कुमार के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
थाने में की गई रिपोर्ट में उसने कहा है कि उसका पति हमेशा उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. शुक्रवार की दोपहर उसके पति ने उसके साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत किया है. थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि महिला के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.