मांझी ने कहा की 40 में 40 सीटें जीतेंगे - Newslollipop

मांझी ने कहा की 40 में 40 सीटें जीतेंगे

85dbcdc8-de05-41ae-83ec-fb12f1130d7f

मनोज कुमार ।

गया- लोक सभा से एनडीए उमीदवार सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि पिछली बार बिहार में 39 लोकसभा सीटें NDA ने जीती थी। इस बार 40 में से 40 सीट जीतेंगे, चमत्कारी बात तो होगी परन्तु तेजस्वी यादव जो सोच रहे हैं, वह नहीं होगी उसके विपरीत NDA के पक्ष में चमत्कारी नतीजे आएंगे।