महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का लगाया आरोप मुकदमा हुआ दर्ज। - Newslollipop

महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट का लगाया आरोप मुकदमा हुआ दर्ज।

1a124b64-04b0-4611-996a-f119dff1bac8

चंदन कुमार मिश्रा,
शेरघाटी। थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव की रहने वाली ललिता देवी ने मारपीट के आरोप में पड़ोसियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा में पीड़िता ने कहा है कि पड़ोस के रहने वाले रामदयाल चौहान, लखन देव चौहान, विनोद चौहान, मनोज चौहान, सहित आठ लोग ने मिलकर बेवजह मेरे साथ गाली गलौज एवं मारपीट किया. थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

You may have missed