महिला क्यूआरटी दल नारायणी विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संभालेंगी कमान - Newslollipop

महिला क्यूआरटी दल नारायणी विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संभालेंगी कमान

7f10eee1-8f3f-41fc-8f06-7b8d14d5d747

सुशील श्रीवास्तव ।

गोपालगंज पुलिस ने महिला क्यूआरटी दल नारायणी बनाया है ।जिसमे 10 महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं ।जो विधि व्यवस्था की समस्या होने पर कमान संभालेंगी ।आज शनिवार को दोपहर पुलिस लाइन से गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने महिला क्यूआरटी दल नारायणी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला क्यूआरटी दल में 2 महिला एसआई और 8 महिला सिपाही है ।जो बाइक से किसी भी विधि व्यवस्था की समस्या होने पर तुरत पहुँचेंगी और मामले पर नियंत्रण करेंगी ।
गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आज महिला क्यूआरटी दल नारायणी का गठन किया गया है। इस क्यूआरटी का मुख्य उद्देश्य महिला कार्यो का क्रियान्वयन होना है। साथ ही इनसे विधि व्यवस्था में डयूटी ली जायेगी। सूचना संकलन ,अपराध नियंत्रण पर भी ये महिला पुलिस काम करेंगी ।इसमें 2 महिला पदाधिकारी और 8 सिपाही शामिल हैं ।जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा ।