महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण समय की मांग को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन - Newslollipop

महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण समय की मांग को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया आयोजन

b827a807-25af-4975-9b7b-313462cf59e9

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर औरंगाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता महिलाओं ने अधिवक्ता संघ भवन में विषय- महिला सशक्तिकरण, समय की मांग को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित महिलाओं ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेत्री उषा सिंह ने कहा कि 8 मार्च को ही महिलाओं का सम्मान और अधिकार मिला था.

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी महिलाओं की मांग के विषय पर महिला सशक्तिकरण समय की मांग को लेकर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें काफी संख्या में सामाजिक महिलाओं ने उपस्थिति दर्ज करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम का आयोजन जनेश्वर विकास केंद्र साहित्य, संवाद औरंगाबाद द्वारा किया गया. इस दौरान श्रीमती उषा सिंह अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया है. कार्यक्रम के समय काफी संख्या में लोग मौजूद थे .