महिलाओं के साथ बर्बरता जैसी घटना सामने आया कि वह दिल दहला देने वाला है - Newslollipop

महिलाओं के साथ बर्बरता जैसी घटना सामने आया कि वह दिल दहला देने वाला है

1f7c07cb-8a8a-4215-b1ad-ac4f5c1c127e

मनोज कुमार ।

गया – मणिपुर में आदिवासी महिलाओं को मूलवादी मानसिकता वाले लोगों के द्वारा बर्बरता से निर्वस्त्र मणिपुर के सड़कों पर घुमाया गया है जिसके विरोध में आज मांझी एकता मंच एवं पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी उद्यान सेवा संस्थान के नेतृत्व में गया के गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकालकर टावर चौक स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने मणिपुर के सीएम एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की एवं उनका पुतला फूंका। इस मौके पर पर्वत पुरुष दशरथ मांझी उड़ान सेवा संस्थान के अध्यक्ष लक्ष्मण मांझी ने काकी मणिपुर के कुकी आदिवासी महिलाओं के साथ बर्बरता जैसी घटना सामने आया कि वह दिल दहला देने वाला है। यह घटना पूरे देश को शर्मसार कर देने वाला है, ऐसे मनुवादी सोच और वहां के सरकार को कड़ी निंदा करता हूं और ऐसा लगता है कि अपने ही देश में दलित आदिवासी सुरक्षित नहीं है वहां के सरकार को कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना में जो भी दोषी है उसको फांसी की सजा दें। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी घटना आए दिन होते रहती है लेकिन दलित नेताओं के द्वारा ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साध ली जाती है। उन्हें तो बस सत्ता चाहिए। हम सभी दलित आदिवासियों को समझना होगा और उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना होगा।