मराची निवासी रामवरण सिंह पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन - Newslollipop

मराची निवासी रामवरण सिंह पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

WhatsApp Image 2024-11-18 at 6.14.09 PM

संवाददाता ।

परैया प्रखण्ड के परैया खुर्द पंचायत ग्राम मराची निवासी स्व :- रामचंद्र सिंह सिंह के पुत्र श्री रामवरण सिंह सोमवार को पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा भरे रामवरण सिंह ने बताया की अगर मैं पैक्स चुनाव जीत जाउगा तो सबसे पहले 22 साल के आयु वाले को पैक्स में रजिस्ट्रेशन कराने का काम करूँगा उसके बाद खाद का वितरण उचित मूल्य पर एवं फसलों को सही दाम पर क्रय – विक्रम किया जाऐगा।

नॉमिनेशन के समय परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार, अरुण कुमार दाँगी, गनौरी प्रसाद दाँगी, अशोक कुमार, रामचंद्र यादव, इगुनी के शियाराम सिंह, परैया खुर्द पंचायत के पूर्व सरपंच रणविजय सिंह, अयोध्या प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, धनजय यादव, एवं मिथलेश कुमार थे मौजूद।