मन की बात का १००वां एपिसोड की सफलता के लिए जहानाबाद विधानसभा में की गई बैठक - Newslollipop

मन की बात का १००वां एपिसोड की सफलता के लिए जहानाबाद विधानसभा में की गई बैठक

09f3bbe6-e389-42c2-821c-1fc3ee948d56

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभागार में जहानाबाद विधान सभा की बैठक आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल गुप्ता ने की बैठक के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधानसभा प्रभारी विधान परिषद सदस्य माननीय अनिल शर्मा जी बैठक में उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिला महामंत्री धीरज कुमार ने की बैठक में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में श्री परशुराम जी की जयंती समारोह साथ में दानवीर भामाशाह जी के जयंती के शुभ अवसर पर सामूहिक रूप से इनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि की गई एवं वंदे मातरम गायन कर बैठक की शुरुआत किया गया
बैठक को संबोधित करते हुए माननीय विधान पार्षद ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल को मन की बात को १००वा एपिसोड शक्ति केंद्र से लेकर बूथों तक ज्यादा से ज्यादा कम से कम 100 की संख्या में के साथ उपस्थित होकर मन की बात सुने एवं उत्सव मनाए कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी अपने मोबाइल में सरल ऐप डाउनलोड करें एवं मन की बात कार्यक्रम का फोटो अवश्य सरल ऐप्स पर अपलोड करें बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष शशि रंजन जिला महामंत्री धीरज कुमार अनिल ठाकुर विजय सिन्हा मन की बात का जिला प्रभारी निरंजन कुमार बबलू उपाध्यक्ष शैलेश कुमार जिला मंत्री बृजेश कुमार मनोज पासवान जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश केसरी चारों मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार रूपेश ठाकुर जितेंद्र कुमार श्रीकांत शर्मा जिला प्रवक्ता शंकर सिंह चौहान संतोष चंद्रवंशी महेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।