मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Newslollipop

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ुुुुुुु

चंद्रमोहन चौधरी ।

स्वीप कार्यक्रम के तहत बिक्रमगंज प्रखंड के नोनहर पंचायत में किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास नविन कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में नोनहर पंचायत में मुखिया आभा सिंह की उपस्थिति में स्विप कार्यक्रम के तहत पंचायत के सभी गावों में घर घर जाकर मतदान संवाद कार्यक्रम करते हुये प्रखंड में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जीविका के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत मतदान कराने तय के साथ महिला मतदाताओं को जागरूक करना है। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी, सामुदायिक समन्वयक आलोक कुमार, जीविका के राजेश कुमार, सीएम प्रियंका कुमारी, जुली कुमारी, मुन्नी देवी, पिंकी पटेल, तमन्ना खातुन सहित काफी संख्या में जीविका समूह के सदस्य शामिल थे।