मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा उड़न दस्ता दल - Newslollipop

मतदाताओं को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा उड़न दस्ता दल

7b1943e4-1c32-412f-82a5-52ff0a349585

दिवाकर तिवारी ।

चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

सासाराम। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं को डरा धमका एवं पैसों का लालच देकर प्रभावित करने वालों के खिलाफ रोहतास जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। भारतीय दण्ड संहिता की धारा-171 बी के अनुसार कोई भी व्यक्ति यदि चुनाव के दौरान किसी व्यक्ति को उसके चुनावी अधिकार के उपयोग हेतु उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु के रूप में कोई पारितोष देता है या स्वीकार करता है, तो उसे एक वर्ष की कैद या जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है। इस संदर्भ में एक प्रेस बयान जारी कर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर निर्वाचन सम्बन्धी भ्रष्ट आचरण के संबंध में शिकायत व सूचना प्राप्त करने हेतु अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर स्थापित किया गया है।

जो अधिसूचना जारी होने की तिथि से अनवरत रूप से 24X7 कार्यरत रहेगा। मतदाता चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायत के लिए टॉल फ्री नम्बर 1800 34 56297 पर सूचित कर सकते हैं। वहीं रिश्वत देने और लेने वालों के विरूद्ध भी मामले दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए जिला स्तर पर उड़न दस्ता दल गठित किये गये हैं। जो असामाजिक तत्वों के हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे। साथ हीं जिला प्रशासन चुनावी उद्देश्य से नकदी, उपहार, शराब या हथियारों व गोला बारूद के विनियमन पर भी नजर रख रही है तथा आम नागरिकों से भी अनुरोध किया जाता है कि वे कोई रिश्वत लेने से परहेज करें। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने-धमकाने के मामलों की जानकारी है तो तुरंत टॉल फ्री नम्बर 1800 34 56297 पर सूचित करें।