मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च - Newslollipop

मतदाताओं को जागरूक करने जिला प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

WhatsApp Image 2024-03-24 at 8.18.11 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं मतदाताओं को जागरूक करने तथा पर्व के मध्य नजर देखते हुए जिला प्रशासन ने समाहरणालय से पुरानी जीटी रोड होते हुए शहर में फ्लैग मार्च कर मसाल जुलूस निकाला. इस दौरान औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी गण के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल एवं मतदाता हाथ मे बैनर लिए हुए मसाल जुलूस के माध्यम से सड़कों पर विचरण करते देखे गए.

इस संबंध में औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि मुख्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पूरी तरह से कटिबंध है. इसके लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है.