भूमि एवं राजस्व मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा - Newslollipop

भूमि एवं राजस्व मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, संगठन की मजबूती को लेकर हुई चर्चा

07fa9834-9378-4d16-a46a-f8cc2e1119e4

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता के सासाराम आगमन पर जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रविवार को जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सर्किट हाउस में जदयू जिला अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने सर्वप्रथम पुष्प गुच्छ एवं सॉल भेंट कर उनका स्वागत किया इसके बाद बारी-बारी से अन्य कार्यकर्ताओं ने भी उनका अभिनंदन किया। इस दौरान सर्किट हाउस में हीं बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने पार्टी पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक की तथा आगामी चुनाव को देखते हुए संगठन की मजबूती को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना जदयू कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी ईमानदारी एवं लगन से आम लोगों के हित में कार्य करते रहें। मौके पर जिला प्रवक्ता अलख निरंजन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असलम अंसारी, कमरुद्दीन फारूकी, ताकिर मंसूरी सहित काफी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे।