भाजपा नेता के चाचा स्वर्गीय लीला शर्मा का देहांत होने की खबर सुनकर शुभचिंतक के रूप में पहुंचे भाजपा नेत्री..

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- भाजपा नेता के चाचा स्वर्गीय लीला शर्मा का देहांत होने की खबर सुनकर शुभचिंतक के रूप में भाजपा नेत्री सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने टिकारी स्थित गुलजाना पहुंचा. इस दौरान भाजपा नेत्री पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन, भाजपा नेत्री श्रीमती माया सिंह, जिला कार्य समिति सदस्य गया जी पश्चिमी शिववल्लभ मिश्र, वरीय भाजपा नेता शशि प्रियदर्शी ने स्वर्गीय लीला शर्मा के निधन पर गहरा संवेदना प्रकट किया. वहीं उपस्थित लोगों ने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया.