भक्तों श्रद्धालुओं ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री को किया पूजा अर्चना- श्रीमती सुधा आनंद - Newslollipop

भक्तों श्रद्धालुओं ने चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री को किया पूजा अर्चना- श्रीमती सुधा आनंद

WhatsApp Image 2025-03-30 at 6.49.53 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मां भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री को भक्तों, श्रद्धालुओं ने मठ मंदिरों व घरों में प्रातः काल से ही पूजा अर्चना किया. वहीं दूसरी तरह मठ मंदिरों को रंगीन बल्बों एवं कागजों से सजाया संवारा गया था. जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. भक्तों ने फल -फूल के साथ दीप प्रज्वलित कर माता को आरती करते हुए वंदना किया. भक्तों ने संपूर्ण जगत को मंगल कल्याण करने एवं हर घर आंगन में सुख -शांति एवं समृद्धि की कामना किया.

इस संबंध में भक्त श्रीमती सुधा आनंद सहित कई भक्तों ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि चैत्र नवरात्र को पूजा अर्चना करने से भक्तों ,श्रद्धालुओं को माता देवी के द्वारा हर मनोकामना मनोवांछित फल प्राप्त होता है. भक्तों ने दैविक मंत्रों के साथ भजन- कीर्तन एवं आरती कार्यक्रम भी किया. कालीबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि जग जननी मां जगदंबा व माता महाकाली की आराधना उपासना का यह महापर्व काफी सुखमय, शांति एवं आनंद प्रदान करने वाला होता है. उन्होंने आगे कहा के हिंदू नव वर्ष के अनुसार नव संवत्सर विक्रम सवंत2082 है. उन्होंने इस पावन महापर्व पर भक्तों श्रद्धालुओं एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया.