ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के 22 विद्यार्थी आईआईटी एडवांस के लिए हुए सफल, सबसे तेज गति से बढ़ने वाला गया शहर का इंस्टीट्यूट का रिजल्ट शानदार - Newslollipop

ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के 22 विद्यार्थी आईआईटी एडवांस के लिए हुए सफल, सबसे तेज गति से बढ़ने वाला गया शहर का इंस्टीट्यूट का रिजल्ट शानदार

WhatsApp Image 2024-04-27 at 19.52.48

मनोज कुमार,

गया. गया शहर स्थित ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के 22 छात्रों ने आईटीआई एडवांस के लिए सफलता प्राप्त की है. इसमें 15 छात्रों को 90% परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. बासु कुमार को सर्वाधिक 99.6 2 और 1305 Air ओबीसी परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. वही ऋषि दुबे को 98.34, पुरुषोत्तम कुमार को 97.17, तान्या कुमारी गुप्ता को 96.93, जुनैद हजरत को 95.81, पलक लोहानी को 95.75, सावन कुमार को 93.94, अंशिका कुमारी लोहानी को 93.44, राजीव कुमार को 92.84, अमन कुमार को 92.21, प्रवीण को 91.75, निधि कुमारी को 91.63, दीपाली कुमारी को 91.0, दीक्षा कश्यप को 90.37, आस्था कुमारी को 90.30 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. छात्रों की सफलता पर इंस्टिट्यूट के निदेशक भीमराज प्रसाद एवं अकादमी के अनुराग राज ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. इंस्टिट्यूट के निदेशक भीमराज प्रसाद एवं अकादमिक डायरेक्टर अनुराग राज आईआईटी रुड़की, अर्पित राज आईआईटी बीएचयू एवं अन्य सभी फैकल्टी एवं बच्चों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं में मिठाइयां भी बांटी जा रही है. निदेशक ने सफलता का श्रेय बच्चों अभिभावको एवं शिक्षकों को दिया है. सुपर 30 बैच में 30 में से 30 बच्चों की सफलता आईआईटी एडवांस में हो, ऐसा भविष्य का लक्ष्य है एवं इस पर कार्य हो रहा है. ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल में 42 बच्चों में 22 बच्चे आईआईटी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया. इन सभी बच्चों को आज डायरी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम निदेशक भीमराज प्रसाद एवं अन्य सभी आईआईटियन फैकल्टी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बासु कुमार को 1305 Air रैंक ओबीसी से प्राप्त हुआ है. वही 22 सफल बच्चों में 15 बच्चों का 90% परसेंटाइल से अधिक प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम कोचिंग के सेमिनार हॉल में सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे. बच्चों के मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया. सभी बच्चों में मिठाइयां बांटी गई.!
बाईट भीम पटवा ब्रिटिश स्कुल डायरेक्टर
रिपोर्ट मनोज कुमार
गया