ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी के तत्वाधान में मनाया गया दो भारत रत्न से सम्मानित महापुरुष की जयंती- शिव वल्लभ मिश्रा

विश्वनाथ आनंद .
गया (बिहार )-ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में अनुमंडल अंर्तगत कोंच प्रखंड के अस्लेमपुर पंचायत के ग्राम सिंघड़ा स्थित राम जानकी ठाकुरवाड़ी प्रांगण में दो भारत रत्न से सम्मानित महापुरुष क्रमश काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अजातशत्रु पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम की आगाज दोनो महा पुरुषों के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित सहित स्वस्तैन वाचन से किया गया। इस आए लोगो को परिचय के पश्चात आगत अतिथि को पुष्प माला और अंग वस्त्र से स्वागत किया गया। लोगों द्वारा दोनों महापुरुषों के विचार, कृतित्व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उनके जीवन चरित्र को अपने जेहन में उतारने की बात कही। एक तरफ मालवीय जैसे महान शिक्षाविद जो की उस जमाने में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का स्थापना करना व दूसरी ओर भारतीय राजनीत में एक अलग पहचान अजातशत्रु के नाम हासिल करना, पोखरण में परमाणु छोड़ कर भारत को परमाणु संपन्न करवाना, आदि की चर्चा मौजूद विप्र गण ने किया। अपनी वर्तमान एकता और भविष्य हेतु संगठन को मजबूती पर, एक दूसरे को सुख दुख में साथ देने पर बल देने की बात वक्ताओ ने कही।
जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम अनुमंडल के सुदूर ग्रामीण इलाकों में करना अपनी एकता घर घर तक मजबूत करना का प्रतीक है। जिस प्रकार अपने लोग अनुमंडल मुख्यालय तक जो लोग नही पहुंच पा रहे है वहां पर संस्था पहुंच कर लोगो को मजबूती प्रदान करना दिल दिमाग से अकेला महसूस नहीं हम और लोग भी है का मिशाल कायम करना है और समय आने पर हम सभी अपने चट्टानी एकता कायम करना मुख्य उद्देश्य है। वर्तमान में समाज का हालात को देखते हुए एकता सूत्र में बंधना ही होगा नही तो भविष्य में क्या होगा कुछ भी कहना कम होगा। एक दूसरे को हम सहयोग करेंगे का संकल्प लेने का समय है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित पुरषोत्तम दिवेदी संचालन द्वव अनुमंडल सचिव पंडित शिवबल्लभ मिश्र व पत्रकार मंचीय सदस्य पंडित नौलेश दिवेदी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन महंत पंडित रामाबल्लभ पाण्डेय व पंडित जयकांत पाण्डेय ने किया।
मुख्य अतिथि डाक्टर जितेंद्र मिश्र व अतिथि में परशुराम सहायता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित मनीष मिश्र, कथावाचक पंडित बालसंत छोटे सरकार कन्हैया शरण स्वामी,जिला अध्यक्ष जहानाबाद परशुराम फाउंडेशन रंगनाथ पाण्डे,सहित पंडित बिहारी पाण्डेय, पंडित अशोक दुबे, पंडित रामाशंकर मिश्र, नगर अध्यक्ष टिकारी पंडित योगेंद्र वैध, पंडित संतोष पाण्डेय, पंडित अभय मिश्र , भारती बाबा, गौतम मिश्र, प्रदीप गौतम, महेश पाण्डे, सन्मार्ग ब्यूरो चीफ औरंगावाद प्रभात कुमार चतुर्वेदी, रंजीत पाण्डे, अरुण पाठक, क्षणदाकान्त मिश्र , सूर्यकांत पाठक, गुप्तेश्वर पाठक, हरमोनियम वादक गायक गोलू राज, नाल वादक बीटू राज, संगीत ब्यास शैलेश दिवेदी, धनंजय पांडेय सहित अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कोंच, टिकारी, गुरारू, परैया के अलावे अन्य स्थानों से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति पाई गई।