ब्रह्मभट युवा जागरण खेल महाकुंभ 2024 के ट्रॉफी का हुआ भव्य अनावरण

WhatsApp Image 2024-10-28 at 7.16.53 PM

विशाल वैभव ।

“लोक अधिकार रक्षक” द्वारा भोजपुर जिले के कोशियर गांव में आगामी 10 नवम्बर 2024 से 15 नवम्बर 2024 तक होने वाले “ब्रह्मभट युवा जागरण खेल महाकुंभ” का अनावरण आज दिनांक – 28/10/2024 को गर्दनीबाग पटना में किया गया।इस मौके पर बक्सर जिला के खेल सचिव श्री प्रदीप कुमार एवं भोजपुर जिले के सचिव अर्जुन कुमार के साथ 16 टीमों के कप्तान उपस्थित रहे, जिनमें खेल को लेकर काफी उत्साह देखा गया।अनावरण कार्यक्रम का शुरुआत कोर कमिटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथियों, कप्तानों एवम् पत्रकार बंधुओं को माला , अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि में – बीजेपी नेता जनार्दन शर्मा उर्फ योगी जी, जदयू के प्रदेश महासचिव श्री विनोद राय , शतरंज के बिहार सचिव सह साउथ एशिया अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार, बीजेपी नेता सह समाजसेवी पूर्व मुखिया सतीष शर्मा, समाजसेवी सह शाहाबाद अध्यक्ष श्री ललित राय एवं कोर कमिटी के सदस्यों में – शशिकांत शर्मा, अंकुश कुमार, कृष्णा पाण्डे, संजीत राय, अमरीश राय, सुनील कुमार, मुकेश भट्ट, अभय राय एवं उपस्थित रहे।
जबकि मंच का संचालन सह अध्यक्षता निशांत गुड्डू और डीके पाल ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथियों में जदयू प्रदेश महासचिव विनोद राय,बीजेपी के नेता जनार्दन शर्मा योगी जी, बीजेपी नेता सतीश शर्मा एवं शतरंज एसोसिएशन के बिहार सचिव धर्मेन्द्र कुमार, समाजसेवी ललित राय सबों ने कोर कमिटी के सदस्यों और खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाते हुए अनुशासन को बनाए रखने सह प्रेम और भाईचारे के साथ खेल को बढ़ावा देने पर जोर दिया और हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

You may have missed