बेहतर समाज निर्माण के लिए शिक्षा और रोजगार को सुदृढ़ करने की जरूरत है: वंदना कुमारी - Newslollipop

बेहतर समाज निर्माण के लिए शिक्षा और रोजगार को सुदृढ़ करने की जरूरत है: वंदना कुमारी

WhatsApp Image 2025-01-10 at 5.26.55 PM

कुम्हरार विधानसभा अंतर्गत वार्ड 46,55 में जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने चलाया जन संपर्क, जन सुराज के विजन पर बैठक और सदस्यता दिलाई.

पटना –मंगलवार को वंदना कुमारी (जन सुराज सारथी) के नेतृत्व में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 46 और वार्ड 55में जन संपर्क अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत मोहल्ले भागवत नगर , जय प्रकाश नगर,प्रियदर्शिनी नगर, फार्मेशी नगर,के लोगों के बीच जन संपर्क किया गया। इन सभी इलाकों में जनता से संवाद कर जन सुराज का विजन बताया गया और सदस्यता दिलाई गई। वार्ड के प्रमुख लोगो से मीटिंग कर जन सुराज के सांगठनिक मजबूती का कार्य किया गया।

जन सुराज का पोस्टर लगाया गया और सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा भी गया। जन संपर्क में लोगों ने वंदना कुमारी से अपनी समस्याएं साझा की। विशेष तौर पर सड़क पर चैंबर जाम होने की समस्या भी बताई गई। वंदना कुमारी ने कहा कि जन संवाद और कुशल नेतृत्व ही अच्छा परिवर्तन ला सकता है। जन संवाद में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल रहे। इनमें स्थानीय निवासी, दुकानदार, युवा, महिलाएं और बुजुर्गों से वंदना कुमारी ने बातचीत की। वंदना कुमारी ने कहा कि सही मायने में जन सुराज ही जनता की समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है। आप सभी के सहयोग से ही बिहार में राजनीतिक बदलाव का लक्ष्य हासिल होगा।