बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी जाहिर... - Newslollipop

बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया खुशी जाहिर…

IMG-20250719-WA0035

 

विश्वनाथ आनंद

पटना (बिहार )- बिहार के गया जी जिला स्थित टिकारी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा पर बिहार के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है . बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी टिकारी के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में बिहार वासियों को इसी माह अर्थात जुलाई 2025से ही 125यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा पर एनडीए के सरकार बिहार सरकार के प्रति खुशी जाहिर किया है। सभी ने एक स्वर में खुशी जाहिर करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री सहित एनडीए के घटक दल के प्रति आभार व्यक्त किया। गरीब व मध्यम वर्ग जो की ग्राम, शहर में निवेश करते है इस 125यूनिट फ्री होने से बड़ा राहत मिलेगी। ग्राम, शहर के आम जनमानस में खुशी देखा जा रहा है। खुशी जाहिर करने वाले में भाजपा नेता व जिला कार्य समिति सदस्य गया जी पश्चिमी गणेश प्रसाद, शशि प्रियदर्शी, शिवबल्लभ मिश्र, किसान नेता अर्जुन सिंह, कृष्णा सिंह, ललन शर्मा, मधुकर शर्मा, पंकज शर्मा, संजय गुप्ता, गणेश कुमार, भोला सिंह, रामचंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, संजीव कुमार, नवीन पांडे, अरुण पांडेय, अर्जुन साव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण आदि का नाम है। सभी ने एक तरफ सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400से 1100व बिजली फ्री 125यूनिट होने पर अगली बार 2025की विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करेगी और काफी खुशी जाहिर कर बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।