बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ( गोप- गुट) मूल के महासचिव सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कि बैठक - Newslollipop

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ( गोप- गुट) मूल के महासचिव सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कि बैठक

78dd498d-9b5a-4cf3-9541-045616e5897a

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- औरंगाबाद जिला अंतर्गत बीआरसी दाऊदनगर के प्रांगण में शिक्षकों की एक बैठक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट)’मूल’ के महासचिव सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें राज्य सरकार से यह मांग की गई कि जातीय गणना का कार्य संपन्न होने तक शिक्षकों को U-DIES पर छात्रों का डाटा अपलोड करने के कार्य पर जोर नहीं दिया जाए क्योंकि इसके कारण अधिकांश शिक्षक तनावग्रस्त एवं हताश हैं । एक ही साथ कई किस्म के अत्यधिक कार्य बोझ होने के कारण शिक्षक तनावग्रस्त होकर बीमार पड़ रहे हैं । बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने राज्य सरकार को आगाह किया है कि इस तरह से अमानवीय कार्यबोझ देकर सरकार शिक्षकों के मानवाधिकारों का हनन कर रही है जो कि सर्वथा अनुचित है। शिक्षकों ने सरकार से आग्रह किया है कि यदि सरकार जातीय गणना संपन्न होने तक दूसरे अन्य कार्यों से मुक्त करती है तो जातीय गणना के पश्चात शिक्षक पूरे मनोयोग के साथ छात्रों का U-diese पर डाटा अपलोड करने के साथ-साथ विद्यालय से संबंधित अन्य कार्य भी कर पाएंगे। इसके अलावा शिक्षकों ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से छात्रों का UDies पर डाटा अपलोड करने के लिए प्रति छात्र न्यूनतम 10 रुपए आवंटित करे क्योंकि अभी प्रति छात्र 1.75 रुपए डाटा अपलोड करने का आवंटन बेहद कम है। इसी तरह से जातीय गणना के लिए बनाया गया bijaga ऐप एवं U-Dies के ऐप की क्षमता में सुधार करने की मांग भी इस बैठक में उठाई गई क्योंकि अभी उपर्युक्त दोनों ऐप बेहद धीमे कार्य कर रहे हैं जिसके कारण कार्यों को तेजी से निपटाना मुश्किल हो रहा है । इस बैठक की अध्यक्षता रा ठाकुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल प्रसाद गुप्ता ने की जबकि संचालन बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के राज्य महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया ।