बिहार में हर घर अधिकार – कॉंग्रेस …..

विश्वनाथ आनंद
गया जी (बिहार)-बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कॉंग्रेस पार्टी ने हर घर अधिकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कमाई का अधिकार के तहत वृद्ध,विकलांग, विधवा को 2000 ₹ प्रति माह, गरीब परिवार को उद्योग के लिए 2 लाख तक की सहायता , 200 यूनिट मुफ्त बिज़ली, भूमिहीन परिवारो को 3 डीसमील जमीन, लाखों सरकारों पद पर नियुक्ति, MSP की गारंटी , मनरेगा में 300 ₹ प्रति दिन मजदूरी शामिल रहेगा।
दूसरा दवाई का अधिकार के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 25 लाख तक का मुफ्त इलाज।
तीसरा पढ़ाई का अधिकार के अंतर्गत पेपर लीक से मुक्ति, समय पर नियुक्ति, प्रति वर्ष जारी होगा जांब कैलेनडर, प्रत्येक अनुमंडल मे आवासीय अँग्रेजी मॉडल स्कूल, 3 साल की डिग्री तीन साल मे पूरी।
चौथा सामाजिक न्याय का अधिकार पंचायती राज एवं नगर निकायों में EBC आरक्षण 30% तथा SC आरक्षण 20 % किया जाएगा, अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण अधिनियम बनाया जाएगा।
उपर्युक्त बातें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, सुनील पासवान, शिव कुमार चौरसिया, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी आदि ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी ने बिहार के देवतुल्य जनमानस से अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें , जरूरत पड़ने पर 70 65652025 पर मिस काल करने का भी आह्वान किया है।
नेताओ ने कहा की कॉंग्रेस पार्टी का हर घर अधिकार कार्यक्रम को जिला के 24 प्रखंडों, 04 अनुमंडल, 332 ग्राम पंचायतों, 3246 बूथों के घर- घर, जन – जन , में प्रचार – प्रसार करने का काम करेंगे।