बिहार में अवसरवाद की राजनीति करने वाले आईएनडीआईए के जनता बहिष्कार करेगी- नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह - Newslollipop

बिहार में अवसरवाद की राजनीति करने वाले आईएनडीआईए के जनता बहिष्कार करेगी– नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह

3ab757a1-63fc-4288-aa60-b89b52bb59e3

गजेंद्र सिंह ।

-जिले के पिपराही प्रखंड के ई किसान भवन तथा पंचायत भवन एवं मेसौढा में प्रदेश कार्यसमिति लाइव टेलीकास्ट

-सदस्य योगेंद्र प्रसाद गुप्ता के दरवाजे पर हुई कार्यक्रम में कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को नहीं उतार रही धरातल पर बिहार सरकार

शिवहर—- जिले के पिपराही प्रखंड तथा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज शिवहर पहुंचे। जहां जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता राकेश झा भी रहे मौजूद।विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा पिपराही पंचायत भवन पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली, मेंसौढा में पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद गुप्ता के दरवाजे पर प्रधानमंत्री के द्वारा लाइव बेबकॉस्टिंग को दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेताओं में उपाध्यक्ष डॉ नूतन माला सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष व जिला परिषद उपाध्यक्षा पार्वती देवी एवं उनके पति भाजपा नेता मौजूद थे।