बिहार भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव के वोटर कार्ड को लेकर किया बड़ा खुलासा,पूछा क्या तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाये ?

बिहार में मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किए जाने के बाद राजनीति गर्म हो गई है।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं होने का दावा किया जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरोप को निराधार बताते हुए मतदाता सूची जारी किया जिसमें उनका नाम था।वही अब इस पूरे मामले पर भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल के द्वारा तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है ।
श्री इकबाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तेजस्वी यादव का हमेशा से दीघा विधानसभा में मतदाता सूची में नाम रहा है। और उनका एपिक नंबर RAB0456228 है। इसी वोटर कार्ड के आधार पर वो 2015 और 2020 में चुनाव लड़े हैं।
– 2015 विधानसभा चुनाव – बूथ न . 150 – सीरियल न. 605
– 2020 विधानसभा चुनाव – बूथ न . 160 – सीरियल न. 511
– 2021 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 15 फ़रवरी 2021 को प्रकाशित सूची – बूथ न . 171 – सीरियल न. 489
– 2025 विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 07 जनवरी 2025 को प्रकाशित सूची – बूथ न . 171 – सीरियल न. 481
* 2025 विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित सूची – बूथ न . 204 – सीरियल न. 416
श्री इकबाल ने वोटर कार्ड का हवाला देते हुए कहा कि जब 2015 से 2025 तक हर बार EPIC नंबर – RAB0456228 का उपयोग कर तेजस्वी यादव चुनाव लड़े और दीघा विधानसभा में मतदान भी किया तो आज ये एक और EPIC नंबर – RAB2916120 का मतदाता कार्ड कहाँ से लाए है ?
श्री इकबाल ने कहा कि क्या तेजस्वी यादव ने दो मतदाता कार्ड बनवाये ?क्या तेजस्वी यादव ने इसी तरह और भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के दो-दो मतदाता कार्ड बनवाए हैं ?श्री इकबाल ने कहा आज प्रेस कांफ्रेंस कर जिस तरह चुनाव आयोग पर सवाल उठाए गए और फिर जो सच सामने आ रहा है इस से साफ मालूम होता है की तेजस्वी यादव ने कुछ बड़ा घपला-घोटाला किया है।
इस की सख्ती से जांच होनी चाहिए।