बिहार प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं के बीच नारी संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन - Newslollipop

बिहार प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं के बीच नारी संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-07-22 at 7.21.11 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया जी (बिहार )-टिकारी विधानसभा-231,के टिकारी प्रखंड के केशपा पंचायत के केशपा गांव में भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अलका लांबा जी के निर्देशानुसार रिया कुमारी प्रदेश सचिव बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं के बीच नारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं का माई बहिन मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी किया गया ।
मां तारा देवी की पावन भूमि ग्राम केशपा में आयोजित कार्यक्रम में गांव के निवासी और टिकारी के समाजसेवी श्री हिमांशु शेखर जी की मौजूदगी रही ।कुछ दिनों पहले बाबू इंद्रदेव प्रसाद स्मृति सम्मान से सम्मानित टिकारी प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के प्रमुख बुद्धिजीवियों में से एक श्री हिमांशु शेखर जी पूर्व में टिकारी विधानसभा से प्रत्याशी भी रह चुके हैं और इनकी टिप्पणी निरंतर अखबारों में प्रकाशित होते रहती है ।आज के इस कार्यक्रम में शामिल महिलाओं में मिंटू देवी ,अरुणी देवी , शिवकुमारी देवी समेत अन्य महिलाएं शामिल रहीं।