बिहार के वृद्ध, विकलांग, विधवा, को देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मासिक पेंशन मिलने से लोग काफी दुःखित _ कॉंग्रेस - Newslollipop

बिहार के वृद्ध, विकलांग, विधवा, को देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मासिक पेंशन मिलने से लोग काफी दुःखित _ कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-01-08 at 7.28.51 PM

MANOJ KUMAR.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, सकलदेव यादव, बिन्दा यादव, अशोक राम, कृष्ण दास आदि ने कहा कि सम्पूर्ण देश में बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन केवल 400 रुपया जो केंद्र सरकार से मिलता है, वहीं राशि बिहार के वृद्ध, विकलांग, विधवा को मिलने से यहां के सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों काफी दुःखित रहते हैं ।

नेताओ ने कहा कि 400 रुपया मासिक पेंशन यानी 13 ₹ 33 पैसा प्रति दिन में केवल एक कप चाय ही नित्य दिन पी सकते हैं। जबकि वृद्ध, विकलांग, विधवा को दवा, खाना, कपड़ा, की मौलिक आवश्यकता भी पूरी नहीं हो पाती है।
नेताओ ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में 1000 से 3000 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलने से वहां के वृद्ध, विकलांग, विधावा की रोजमर्रा के सभी आवश्यकता लगभग पूरी हो जाती है, जबकि बिहार में ऐसा नहीं है।
नेताओ ने राज्य सरकार से अविलंब बिहार के सामाजिक सुरक्षा पेंशनभोगी को कम से कम 1000₹ प्रति माह पेंशन देने की मांग दोहराई है, ताकि राज्य के वृद्ध, विकलांग, विधवा को सहारा मिल सके।