बिहार के चारो विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित-कॉंग्रेस - Newslollipop

बिहार के चारो विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित-कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-11-13 at 7.02.21 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-बेलागंज , इमामगंज ,तरारी, रामगढ विधानसभा उपचुनाव में मतदाता मालिकों ने इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में भारी मतदान करने पर बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम,

उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने आभार व्यक्त करते हुए इसके लिए उनका अभिनंदन एवं धन्यवाद दिया है।नेताओं ने कहा कि बिहार के चारो विधानसभा क्षेत्रों में पूरी डबल इंजन की केंद्र एवं राज्य सरकार के दर्जनों मंत्रियों, नेताओं, ने शाम, दंड, भेद, प्रलोभन देने तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के समर्थकों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे पर प्रताड़ित किया गया, परंतु चारो विधानसभा उपचुनाव में देवतुल्य मतदाता मालिकों ने इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार को भारी समर्थन देने का काम किया है .