बिजली चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगो पर किया मुकदमा दर्ज। - Newslollipop

बिजली चोरी के आरोप में पुलिस ने दो लोगो पर किया मुकदमा दर्ज।

e3a5e78c-b3cd-4d95-9da1-80c08d0a50e0

संवाददाता,

शेरघाटी।विद्युत विभाग की टीम ने प्रखंड के गांव खाप में छापेमारी कर दो उपभोक्ताओं को बाईपास कर बिजली का उपयोग करते पकड़ा है. मामले को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ जुर्माने के साथ थाने में मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्याक्ष विमल कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से गांव खाप के रहने वाले अनिल साव के विरुद्ध 42 हज़ार 7 सौ दो रुपया एवं दशरथ यादव के खिलाफ 12626 रुपया जुर्माना के साथ केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.