बस के धक्के से एक महिला किसान की मौत, परिवार में मातम - Newslollipop

बस के धक्के से एक महिला किसान की मौत, परिवार में मातम

DIWAKAR TIWARY.

रोहतास। सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समरडीहा गांव के समीप शुक्रवार को एक बस की टक्कर से महिला किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि महिला किसान खेत में सोहनी का कार्य करके वापस अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान सासाराम चौसा पथ पर एक बस की चपेट में आ गई। जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समरडीहा गांव निवासी उमाशंकर सिंह की पत्नी फुल्हारो देवी बताई जाती है। जबकि घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि फुलहारो देवी अपने खेत से सोहनी कार्य कर के घर लौट रही थी। तभी वह एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed