फल्गु तट का दर्शन कर हर्षित हुई ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल- डॉ रश्मि प्रियदर्शनी. - Newslollipop

फल्गु तट का दर्शन कर हर्षित हुई ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल- डॉ रश्मि प्रियदर्शनी.

WhatsApp Image 2024-07-04 at 19.42.25

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल गयाजी धाम दो दिवसीय दौरे पर आई . गया जी धाम के पावन धरती पर सीता कुंड ,मंगला गौरी शक्तिपीठ, विष्णुपद मंदिर, सहित दर्जनों मंदिरों में भ्रमण कर भगवान का दर्शन किया . वहीं दूसरी तरफ फल्गु तट का दर्शन कर हर्षित होते हुए अपने को भाग्यशाली बताया. उन्होंने आगे कहा कि गयाजी धाम मोक्ष दाहिनी है. यहां के लोग मृदुल, स्वभाव एवं अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते हैं. उन्होंने कहा कि गयाजी धाम की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है. उन्होंने डॉक्टर रश्मि प्रियदर्शनी को फल्गु तट का दर्शन कराने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया .उक्त जानकारी गया जिला के जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहें.