फर्क साफ है_डॉक्टर प्रेम कुमार - Newslollipop

फर्क साफ है_डॉक्टर प्रेम कुमार

145e91ab-83c3-4524-b63c-bc77a9fce98a

मनोज कुमार ।

*बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी जी की सरकार में उद्योग जगत, कृषि जगत, अंतरिक्ष जगत, परिवहन जगत,(सड़क, रेल, समुद्र एवं हवाई मार्ग) में और ऑटोमोबाइल जगत में इन्वेस्टमेंट से देश की हो रही है तरक्की। आवागमन हो रहे हैं सुगम और सस्ते। किसानों की आय हो रही है दोगुनी।

किसान, युवा, व्यवसाई वैज्ञानिक, कामगार एवं आम लोगों के जीवन में आ रही है खुशहाली। वहीं दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों की सरकार में माफिया राज, दंगे,अपहरण,बलात्कार, घुस एवं भ्रष्टाचार का है बोल वाला। जनता के मुंह से गायब हो रहा है निवाला। मोदी सरकार सबके विकास में विश्वास करती है, तो विपक्षी गठबंधन की जहां भी राज्य सरकार हैं अल्पसंख्यक तुष्टिकरण एवं बहुत संख्यक हिंदुओं को अपमानित करने में लगी है। फर्क साफ है।