प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की आशा के साथ बैठक... - Newslollipop

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने की आशा के साथ बैठक…

IMG-20250805-WA0038

 

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज:-प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बिक्रमगंज की अध्यक्षता में सभी आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता के बीच में प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया। जिसमें सरकार के जनहित में कल्याण की योजना के बारीकी से सभी आशा फेसिलेटर और आशा कार्यकर्ता को बताया गया। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी सरकारी अस्पतालों में प्रसव प्रतिशत करने को कहा गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जितनी भी कार्यक्रम चल रहा है वो जनहित में पूरा लाभ मिलना चाहिए। आयुष्मान कार्ड, नियमित टीकाकरण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों में 9वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण HPV ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण निःशुल्क दिया जा रहा है। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस टीकाकरण hpv एक वायरस है। जो कई प्रकार के कैंसर विशेष बच्चेदानी के मुंह को कैंसर का कारण बन सकता है। यह वायरस मुख्य रूप से महिलाओं को प्रभावित करता है। Hpv टीका सुरक्षित और प्रभावी है और इसको लेने से बच्चेदानी का मुंह कैंसर की समानता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 से 14 वर्ष की बच्चियों के लिए निःशुल्क hpv टीकारण शुरू किया गया है विक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत विद्यालयों में कस्तूरबा गांधी आवासीय विक्रमगंज मध्य विद्यालय कझई मध्य विद्यालय पवरा सार्वजनिक मध्य विद्यालय धारूपुर hpv का टीका लग गया है। मौके पर मौजूद डॉ सौरभ प्रकाश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विक्रमगंज प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण प्रखंड लेखा प्रबंधक उज्ज्वल कुमार, राजू कुमार सिंह डाटा ऑपरेटर आशुतोष कुमार धीरज सूरज कुमार उपेन्द्र तिवारी मनोज तिवारी आशा फेसिलेटर कविता कुमारी रेणु कुमारी गीता कुमारी संध्या कुमारी सभी स्वास्थ्यकर्मी और आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।