प्रखंड टापर स्नेहा को उसके घर नटवार जाकर चिकित्सक ने किया सम्मानित - Newslollipop

प्रखंड टापर स्नेहा को उसके घर नटवार जाकर चिकित्सक ने किया सम्मानित

e21e81a0-f96a-4e1c-a7a4-f2e08452c567

चंद्रमोहन चौधरी ।

नटवार कला निवासी बासु गुप्ता एवं आरती देवी की पुत्री स्नेहा कुमारी माध्यमिक परीक्षा में 500 अंक में 466 अंक प्राप्त कर दिनारा प्रखंड में टापर बनी है। इसकी सूचना पाकर चिकित्सक डॉ. संजय कुमार अपने सहयोगी हिमांशु सिंह, रवि गुप्ता और अन्य लोगों के साथ उनके घर नटवार कला जाकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रा के दादा शिव कुमार साह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिटिया की इस सफलता पर हमें लोगों को गर्व है।

स्नेहा दिनारा प्रखंड में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर परिवार एवं गांव का नाम रौशन की है। स्नेहा जनता उच्च विद्यालय तेनुअज की छात्रा है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरू जनों और परिवार के सदस्यों को देते हुए कहा है कि वह आगे चिकित्सक बनना चाहती है।