पूर्व सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के छोटे पुत्र व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह के छोटे भाई है रंजीत कुमार सिंह - Newslollipop

पूर्व सांसद स्वर्गीय सीताराम सिंह के छोटे पुत्र व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राणा रणधीर सिंह के छोटे भाई है रंजीत कुमार सिंह

9b940f99-9e9a-415a-997d-5bf1b32e7011

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद सीताराम सिंह के छोटे लड़का लोकसभा का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया शिवहर लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर शिवहर लोकसभा क्षेत्र से मैं चुनाव लड़ूंगा ,मेरे पिता के कर्मभूमि रहे हैं शिवहर लोकसभा क्षेत्र और उस कर्मभूमि को जागृत रखना मेरा कर्तव्य है। पूर्व सांसद पुत्र रंजीत कुमार सिंह भी शिवहर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की चर्चा शिवहर लोकसभा में जोरों से है।रंजीत कुमार सिंह ने संवाद संचार हिंदी दैनिक को बताया है कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। इस बाबत शिवहर के डुमरी कटसरी, लक्ष्मीनिया, कररिया, श्यामपुर भटहा, घोड़ासहान, सुप्पी, बैरगनिया सहित अन्य क्षेत्र में दिन प्रतिदिन जनसंपर्क अभियान कर रहे है।


लोकसभा प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह ने बताया है कि मेरे पिताजी स्वर्गीय सीताराम सिंह को शिवहर की जनता ने कही प्यार दिया था। शिवहर की महान जनता ने उन्हें सांसद चुनकर पार्लियामेंट में भेजे थे। उनके अधूरे सपनों एवं कार्यों को पूरा करने को लेकर हम जनता के बीच आ रहे हैं। शिवहर लोकसभा की जनता हमारे साथ है और शिवहर लोकसभा क्षेत्र के विकास कोसो दूर है।