पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में जनसंपर्क किया - Newslollipop

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में जनसंपर्क किया

f5233e76-2b41-488a-a05d-16b1115f421f

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष वकील प्रसाद के दुकान पर चुनाव संबंधी चर्चा किये। उन्होंने 1994 से लेकर शिवहर में जितने चुनाव हुए उसमें आनंद मोहन से सभी चुनाव की बारे में उनसे शेयर किये। उन्होंने बताया 2024 में जदयु से आपको पत्नी लवली आनंद को इस बार शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जो टिकट मिली है शिवहर की जनता आपके साथ है । शिवहर विकासो से कोसो दूर रहा है।

उन्होंने शिवहर लोकसभा क्षेत्र में सांसद रहे उनके कार्यकाल पर भी चर्चा किये ।उसके बाद पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश के घर पर आनंद मोहन जी पहुंचे जहां एक दर्जन से ज्यादा शुभचिन तक से जनसंपर्क किया उन्होंने बड़ा स्थान चौक से जाने वाली कुंज गली में जो भी शिवहर लोकसभा क्षेत्र के नगर परिषद के आम जनता से जान संपर्क किया और 2024 में होने वाला चुनाव के उम्मीदवार लवली आनंद के बारे में बताएं। कार्यक्रम के मौके पर दो दर्जन से ऊपर कार्य करता है उनके साथ थे जिसमें चंदेश्वर बैठा उर्फ जय श्री राम ,गजेंद्र साह, अखिलेश कुमार, राजन कुमार ,चुल्हाई ठाकुर ,राजन प्रसाद, बिकाऊ चौरसिया ,रंजीत पासवान ,राजवंशी ठाकुर, विक्की कुमार इत्यादि ।