पूर्व सांसद आनंद मोहन अच्छे कवि के साथ एक राजनीतिज्ञ है : सरपंच मुकेश सिंह - Newslollipop

पूर्व सांसद आनंद मोहन अच्छे कवि के साथ एक राजनीतिज्ञ है : सरपंच मुकेश सिंह

WhatsApp Image 2025-01-28 at 7.02.51 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

– जन्मदिन पर शुभकामनाएं के साथ बधाईयां
– शिवहर की लचर राजनीति में फिर से आई चमक शिवहर जिला का स्थिति सुधार

शिवहर —-जिले में लवली आनंद संसद के जीतने के बाद शिवहर जिला के एक ईमानदार फ्री का नेता आनंद मोहन शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बासियो को मिल गया है। जो शिवहर लोकसभा के साथ शिवहर जिला के विकास के लिए एड़ी चोटी बाहा रहैं हैं । शिवहर लोकसभा क्षेत्र के विकास रथ का पहिया जो कीचड़ में धंसा था शूरवीर कर्ण की भांति उसे निकालकर गतिमान करने वाले शख्स हैं आनंद मोहन। उनसे शिवहर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें हैं जो अब चरितार्थ भी हो रही उक्त बातें ताजपुर सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा है।

मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आनंद मोहन जी के कुशल नेतृत्व की बदौलत शिवहर में रेलवे का सपना साकार हो रहा है। पूर्व सांसद मोहन को अभिभावक सदृश बताया और कहा कि अभिभावक आनंद मोहन जी ने नब्बे के दशक में शिवहर के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा जिसे पूरा करने में कुछ विरोधियों की साजिश ने गतिरोध उत्पन्न कर दिया किन्तु अब वे सारे धराशाई हो गए हैं और शिवहर का सितारा फिर से दोगुनी इच्छा शक्ति से अपनी रौशनी बिखेर रहा। नतीजतन बहुत से लंबित योजनाओं को न सिर्फ स्वीकृति दिलाने में सफल हो रहे बल्कि उसे धरातल पर उतारा जा रहा है। जिस योजना की फाइल पंद्रह साल से दबी धूल की परत जमी हुई थी उसको कुछ महीनों में महिना में अमली जामा पहना दिया जा रहा है। बानगी देखिए कि नया सदर अस्पताल को चालू रखते पुराने सदर अस्पताल को विधायक चेतन आनंद की मध्यस्थता में मातृ- शिशु अस्पताल को चालू करवाने के काम किए तो सांसद लवली आनंद ने सदन में चौदह बार अपनी आवाज बुलंद कर रीगा चीनी मिल को चालू करवाया । बिहार का पहला चीनी मिल है जिसे पुनः चालू किया गया है। जिससे न सिर्फ शिवहर बल्कि कई जिलों के किसान को लाभ मिल रहा है वहीं मुख्यमंत्री से किसानों की बकाया राशि भुगतान करवाने का वादा भी करवा चुकी हैं। मां जानकी जन्मभूमि मंदिर पुनौरा (सीतामढी) के निर्माण व सौंदर्यीकरण की घोषणा को पूरा किया ।
शिवहर की जनता को अपने लोकप्रिय नेता आनंद मोहन जी से काफी अपेक्षाएं हैं और उन्हें विश्वास है कि इनके कुशल नेतृत्व में वो सारे सपने पूरे होंगे और शिवहर विकास की नई इबारत लिखेगा। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि हम उनके जन्मदिन पर उनके दीर्घायु होने के साथ यशस्वी कार्यकाल की कामना करते हैं।