पुलिस सप्ताह के तहत डीआईजी नवीन चंद्र झा ने पुलिस अधिकारियों को दिलाई शपथ - Newslollipop

पुलिस सप्ताह के तहत डीआईजी नवीन चंद्र झा ने पुलिस अधिकारियों को दिलाई शपथ

d98dfdf4-dd27-4c1d-93b1-e7fbffff14ba

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। जिले के डिहरी नगर थाना परिसर में बुधवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने बिहार पुलिस दिवस 2024 के मौके पर जनसंख्या हमारा कार्यक्रम के तहत सभी पुलिसकर्मियों को बिहार पुलिस के पाँच प्रण की शपथ दिलाई। बता दें कि विभिन्न तरह के सभी अपराधों को पांच प्रण के तहत पांच तरह के कार्य श्रेणियों में रखा गया है। जिसमें 100% 75% 30% 20% तथा जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, एएसपी शुभांक मिश्रा एवं कई डीएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।  डीआईजी द्वारा दिलाई गई शपथ में जीरो टॉलरेंस वाले अपराध में महिला अपराध के विरुद्ध, रंगदारी के विरुद्ध, भ्रष्टाचार / आधिकारिक पद का दुरुपयोग एवं अनुचित आचरण, पुलिस स्टेशन का  खराब रख रखाव एवं वर्दी का अनुचित पहनावा को जीरो टॉलरेंस श्रेणी में रखा है।

इसी तरह 100% के तर्ज पर शिकायती / प्राथमिकी दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद देने, महिला अपराध पर तत्काल सुनवाई कर महिला अपराध पर  महिला पुलिस के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करने, गाँव व मोहल्ले का अपराध सर्वेक्षण करना एवं नागरिकों का व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ना, सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी करना एवं सक्रिय अपराधी को 24 घंटा निगरानी  करने वाले कार्य को 100% तर्ज पर रखकर काम करना है। इस तरह 75% वाले कार्य में टॉप 10 अपराधियों की निगरानी एवं हिंसक अपराधों का उद्वेदन करना अनुसंधान एवं एवं निष्पादन करना शामिल है । इस तरह 20 दिनों के अंदर न्यायालय से प्राप्त संबंध एवं वारंट का तामिला करना है। साथ ही 20 मिनट के अंदर आपातकालीन स्थिति में डायल 112 की सुविधा एवं लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस 20 मिनट के अंदर पहुंचना है। अपराध के बाद घटनास्थल पर पुलिस को 20 मिनट के अंदर पहुंचना है।  इन सभी प्रकार के अपराधों के नियंत्रण हेतु आज डीआईजी द्वारा पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई गई है।