पुलिस ने व्यापारियों को ठगने वाले साइबर ट्रक को पकड़ा अलग-अलग मामले में दो अन्य अपराधी भी पकड़े गए - Newslollipop

पुलिस ने व्यापारियों को ठगने वाले साइबर ट्रक को पकड़ा अलग-अलग मामले में दो अन्य अपराधी भी पकड़े गए

7ff30c0d-42bc-46f5-acbb-bd3bcfab08c6

मनोज कुमार ।

जिला पुलिस ने चार अपराधियों को पकड़ा है। इन चारों को अलग-अलग थाने के पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है चार में से दो साइबर फ्रॉड के मामले से ताल्लुक रखते हैं वही एक लूटेरा है तो चौथा अपराधी महिला को झांसे में लेकर यौन शोषण करने के मामले में पकड़ा गया है।

एसपी सिटी हिमांशु ने बताया कि सिविल लाइंस पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को पकड़ा है,जो व्यापारियों को ठगने में जुटे थे वह व्यापारी को फोन करके बताते थे कि,वह सीएसपी संचालक है और भी रुपए ट्रांसफर कर देंगे इस झांसे में एक व्यक्ति आ गया और उन्हें मोटी रकम ट्रांसफर करने के लिए दिया लेकिन उसकी रकम जिसके खाते में जाने थे नहीं गए। इस बात की भनक लगने पर उक्त व्यापारी ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने व्यापारी बनकर फर्जी सीएसपी संचालक से फोन पर संपर्क किया और उन्हें जहां से मिली है पुलिस के झांसे में अपराधी आ गए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े जाने वाले अपराधी राजीव खान भागलपुर का रहने वाला है तो वही रंजीत कुमार जहानाबाद का रहने वाला। इसके अलावा चेरकी पुलिस ने लंबे समय से वंचित चलने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया। लुटेरा कमलेश मांझी टॉप 10 बदमाशों की श्रेणी में शुमार था वही महिला पुलिस थाने ने यौन शोषण के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।