पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : लुटेरा गिरोह का सरगना अमरजीत गिरफ्तार, लूट की रकम के साथ गांजा और बाइक भी बरामद - Newslollipop

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : लुटेरा गिरोह का सरगना अमरजीत गिरफ्तार, लूट की रकम के साथ गांजा और बाइक भी बरामद

WhatsApp Image 2024-06-25 at 5.42.39 PM

मनोज कुमार ।

गया में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब लुटेरा गिरोह के सरगना अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम भी बरामद की है. साथ ही उसकी निशानदेही पर लूटकांड में उपयोग किेए गए अपाचे बाइक भी बरामद की गई है. इस संबंध में SSP आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लुटेरा गिरोह का सरगना है. कई लूटकांड में पुलिस को इसकी तलाश थी. उसे गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी थानाक्षेत्र के सगाही से गिरफ्तार किया गया है. वह बस के माध्यम से फरार होने की फिराक में था. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी शेरघाटी थाना क्षेत्र के भुसिया गांव का रहने वाला है.

इसकी गिरफ्तारी से शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में अपराध में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि उक्त अपराधकर्मी द्वारा विगत मार्च महीने में गुरुआ थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके पास से पुलिस ने 6 सौ ग्राम गांजा, 6 हजार रुपये नगद, एक बाइक और 5 मोबाइल पैड भी बरामद किया है.