पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर कर्मियों ने किया अहम बैठक - वरुण पांडेय - Newslollipop

पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर कर्मियों ने किया अहम बैठक – वरुण पांडेय

WhatsApp Image 2025-01-06 at 5.52.30 PM

विश्वनाथ आनंद
पटना( बिहार):-एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2025 को प्रदेश टीम की ऑनलाइन बैठक की गई जिसमें NPS और UPS दोनों का विरोध करते हुए आगामी बजट सत्र के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में तथा राजधानी पटना में कर्मिक भूख उपवास की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक किया.
विदित हो कि पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में आयोजित बैठक में बजट सत्र के दौरान प्रदेश भर के सभी जिलों में क्रमिक भूख अनशन करने की घोषणा की गई थी।

बैठक के दौरान विभिन्न जिला टीमों के पुनर्गठन एवं जिला में कार्यक्रम के संबंध में विभिन्न सुझाव प्राप्त हुए जिस पर प्रदेश टीम द्वारा निर्णय लेते हुए आगामी कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में सभी जिला टीम से अनुरोध किया गया।इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय,प्रदेश महासचिव शशि भूषण ,प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार शंकर कुमार एवं विभिन्न जिलों की टीम के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश समन्वयक शशिकांत शशि द्वारा किया गया।