पीएम समृद्धि योजना के तहत लोन देने में तेजी लाये बैंक-पुष्कर पुष्प - Newslollipop

पीएम समृद्धि योजना के तहत लोन देने में तेजी लाये बैंक-पुष्कर पुष्प

08815571-4f99-4b4c-8b70-c038589bfb20

chandan.

शेरघाटी।पीएम समृद्धि योजना के तहत में लाभुकों को देने में तीव्रता लाने के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर कुमार पुष्प की अध्यक्षता में सभी संबंधित बैंक मैनेजर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसबीआई, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पीएनबी, ग्रामीण बैंक , बैंक ऑफ़ इंडिया , यूको बैंक आदि के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत छोटे अस्थायी दुकानदारों को बैंकों द्वारा दिये जाने वाले ऋण की अब तक की प्रगति की बिंदुसार समीक्षा की गई।बैठक के दौरान संतोषजनक प्रदर्शन करने वाले बैंकों की सराहना की गई वहीं कमतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों को प्रदर्शन सुधारने की हिदायत दी गई।

यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23 फरवरी को स्ट्रीट विन्द्रोस के लिए योजना संबंधी जागरूकता शिविर लगाया जाये। जिसमें सभी ब्रांच मैनेजर्स स्वयं उपस्थित रहकर लाभूकों को योजना के लाभों से परिचित करायें।इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा लगातार इस योजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसके तहत बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर प्रगति सुनिश्चित करने के आदेश प्राप्त हैं।