पिट-पीटकर हत्या मामले में 2 आरोपी अपराधी, 2 हथियार भी बरामद - Newslollipop

पिट-पीटकर हत्या मामले में 2 आरोपी अपराधी, 2 हथियार भी बरामद

965b502d-d70b-497c-bdfd-20b12f90d3ba

मनोज कुमार ।

बीते 25 अक्टूबर को नीमचक बथानी में संजय चौहान को पीट पीट कर अधमरा किए जाने और फिर इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक थ्रनेट व एक कट्टा बरामद किया है।साथ ही कई कारतूस भी बरामद गए है। पकड़े गए 2 में से एक नीतीश कुमार पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है जबकि प्रमोद कुमार का इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है।


इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है,पुलिस ने नीमचक के गणपत नगर से गिरफ्तार किया है।