पहलगाम के शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च - Newslollipop

पहलगाम के शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा व कैंडल मार्च

WhatsApp Image 2025-05-02 at 2.37.16 PM

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार):- एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एनपीएस तथा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है तथा इस हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 1 मई 2025 को दिल्ली में जंतर मंतर पर रैली की तैयारी की जा रही थी।इसी बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की दु:खद घटना के उपरांत उक्त रैली को स्थगित कर दिया गया और सरकार के समर्थन में तथा शहीदों के सम्मान में 1 मई 2025 को श्रद्धांजलि सभा तथा कैंडल मार्च आयोजित किया गया है।संगठन द्वारा आज यह कार्यक्रम देश के सभी जिला मुख्यालय में किया जा रहा है। पटना जिला में उक्त कार्यक्रम इनकम टैक्स चौराहे से आर ब्लॉक चौराहा 1 मई को संध्या 6 बजे आयोजित किया गया।

इस संबंध में एन एम ओ पी एस बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि हम सभी सरकारी सेवक हैं और पुरानी पेंशन के मामले पर सरकार का विरोध कर रहे हैं, परंतु अन्य सभी मामलों में हर समय सरकार के हर निर्णय के साथ हैं और इसी कारण से देशहित में हमलोगों ने रैली स्थगित करने का निर्णय लिया है।प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार द्वारा बताया गया कि शहीदों के सम्मान में तथा सरकार द्वारा किए जा रहे हर एक प्रयास को समर्थन देने के लिए हमलोगों द्वारा कल 30 अप्रैल को ट्विटर अभियान चलाया गया था तथा आज 1 मई को प्रदेश भर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद द्वारा बताया गया कि हम सरकारी सेवक हर समय पूरी निष्ठा से सरकार के लिए काम करते आए हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा बताया गया कि कोरोना काल हो या अन्य कोई समय,हर समय हमलोगों ने सरकार के निर्णय का साथ दिया है।संरक्षक प्रेमचंद सिंहा द्वारा कहा गया कि सरकार की नीतियों को लागू करवाने का प्रयास सरकारी सेवक करतेहै। इसके साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि सरकार भी हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।दु:ख की इस घड़ी में पूरे देश का सरकारी सेवक सरकार के साथ खड़ा है।मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा कार्यक्रम के अंत में मौन सभा का आयोजन करवाया गया।कार्यक्रम में माननीय श्री शशि यादव, सदस्य विधानपरिषद, प्रदेश एवं पटना जिला टीम तथा कई संघों की पदाधिकारी के साथ साथ सैकड़ों सरकारी सेवकों ने भाग लिया।