पवन सिंह की चुनावी सभा में उछाले गए चप्पल, वीडियो वायरल - Newslollipop

पवन सिंह की चुनावी सभा में उछाले गए चप्पल, वीडियो वायरल

WhatsApp Image 2024-05-17 at 6.29.40 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। भोजपुरी के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के चुनावी सभा में एक चप्पल उछाले जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे, लेकिन वायरल वीडियो नामांकन के बाद अकोढी गोला में आयोजित एक चुनावी जनसभा का बताया जाता है। जो जिले में इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि बीते दिनों पवन सिंह के रोड शो के दौरान हुई पाकेटमारी की घटना ने भी जिले में खूब सुर्खियां बटोरी थी तथा पवन सिंह के बाद उनकी मां प्रतिमा देवी के नामांकन के बाद भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब तक पवन सिंह की तरफ से इन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। चर्चा है कि पवन सिंह का अब क्षत्रिय समाज में भी विरोध होना शुरू हो गया है और लोग खुलकर बोलने लगे हैं। दरअसल जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं और जगह-जगह से निर्दलीय प्रत्याशियों के विरोध के वीडियो सामने आने से जनता के मिजाज का साफ तौर से अंदाजा लगाया जा सकता है।