परैया में राजद के नेताओ ने मतदाता पुनरिक्षणकार्य के खिलाफ किया चक्का जाम - Newslollipop

परैया में राजद के नेताओ ने मतदाता पुनरिक्षणकार्य के खिलाफ किया चक्का जाम

WhatsApp Image 2025-07-09 at 4.58.31 PM

परैया में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के खिलाफ बुधवार को परैया- गया मुख्यमार्ग में चक्का जाम किया है। यह विरोध प्रदर्शन बिहार में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए “चक्का जाम” आंदोलन का हिस्सा है।राजद और अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा यह पुनरीक्षण कार्यक्रम केंद्र की एनडीए सरकार के इशारे पर हो रहा है और इसका उद्देश्य गरीब, प्रवासी और वंचित लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला करना है। उनका कहना है कि यह “वोटबंदी की साजिश” है।

विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं कि जब आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज मौजूद हैं, तो मतदाताओं से इतने सारे अन्य दस्तावेजों की मांग क्यों की जा रही है। वे इस प्रक्रिया को संदिग्ध मान रहे हैं और चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं।यह चक्का जाम बिहार के कई हिस्सों में देखा गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है।सुबह से ही राजद और कांग्रेस के कार्यकर्त्ता परैया बाजारो को बंद एवं सड़क जाम करते दिखे राजद प्रखण्ड अध्यक्ष श्री लालदेव यादव, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण, मंगरामा सरपंच सतीश कुमार यादव, अशोक दाँगी, ब्रजेश कुमार, महेंद्र सरपंच, अजित कुमार, उपेंद्र यादव, झकस ज, मौजूद रहे.