परैया में किसान जागरूकता अभियान चलाया गया - Newslollipop

परैया में किसान जागरूकता अभियान चलाया गया

WhatsApp Image 2024-06-22 at 7.48.09 PM

संवाददाता ।

परैया प्रखण्ड के अंतर्गत सभी पंचायतो में दिन शुक्रवार को खरीफ फसल अभियान के तहत वाहन रथ के माध्य सें प्रचार – प्रसार किया गया कार्यपालक सहायक मनोज कुमार ने बताया की खरीफ फसल महाभियान 2024के तहत क़ृषि विभाग की सभी योजनाओं के प्रचार – प्रसार व आधुनिक तकनीक सें खेती को बढ़ावा दिए जाने के लिए एलईडी युक्त किसान जागरूकता अभियान चलाया गया रथ के माध्यम सें सभी पंचायतो में परिभ्रमण किया गया किसानों के बीच में क़ृषि की नवीन तकनीक एवं विधियों को वीडिओ फ़िल्म के माध्यम सें प्रचारित किया गया किसानों ने यह वीडिओ के माध्यम सें नवीन तकनीक को जान कर बहुत प्रसन्न हुए।