परैया बाजार में बिजली कटौती से व्यापारियों में आक्रोश …

गया जी जिले के परैया बाजार में बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान व्यापारियों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित व्यवसायियों ने बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।
व्यापारियों का कहना है कि बिजली कटौती के कारण उनका व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गर्मी के इस मौसम में बिना बिजली के दुकानों में काम करना मुश्किल हो गया है, और ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे और व्यापारियों ने यह भी बताया की इस बार टेलर हैँ अबकी बार पूरा फ़िल्म देखने को मिलेगा लिखत आवेदन के साथ पावर ग्रिड में ताला लगाने का काम करेंगे जिसमे परैया बाजार के पूरा व्यापारियों जमात रहेगा आक्रोश के दरमियान परैया बाजार के व्यापारियो ने ब्रजेश कुमार भदानी, भीम कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, फिरोज कुमार गुप्ता, कुणाल कुमार, बॉबी कुमार गुप्ता, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार के साथ – और अन्य व्यापारी थे मौजूद /