परैया प्रखण्ड में हर्षोल्लास व धूम - धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया - Newslollipop

परैया प्रखण्ड में हर्षोल्लास व धूम – धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

WhatsApp Image 2025-01-26 at 6.57.20 PM

प्रेम माँझी (परैया ) ।

परैया प्रखण्ड में रविवार को हर्षोल्लास व बहुत ही धूमधाम के साथ 76वां गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया गया इस मौक़े पर सभी सरकारी स्थानों प्रखण्ड, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना, व्यापार मण्डल, सरकार भवन, ग्राम कचहरी, – 2 उच्च विधालय परैया (गया ) आदि एवं गैरसरकारी आशीर्वाद अस्पताल, महादेव हेल्थ केयर, स्कूल, कॉलेज कार्यालयों में लोगो ने झंडोतोलन कर झंडे की सलामी दी गई इस मौक़े पर उपस्थित स्कूल के बच्चे व बच्चियों एवं ग्रामीणों ने भी बढकर हिस्सा लिए परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार ने भी अपने सरकारी सरकार भवन वंशराज बिगहा में निर्धारित समय से झंडोतोलन किया गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी

आई. एस ट्विंकल, अंचला अधिकारी केशव किशोर, चिकित्सा पदाधिकारी ज्ञानी गौरव, प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र नारायण, उप प्रमुख सुनीता पाण्डेय, थाना अध्यक्ष सर्वनारायण, शिवगोविन्द सिंह, डॉ. मनीष माही, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. सोनम कुमारी, परैया खुर्द पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र कुमार, अजमतगंज पंचायत के सरपंच महेंद्र यादव, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से ) प्रदेश महासचिव राजेश पाण्डेय, मांझीयामा पंचायत के महिला मुखिया संगीता देवी, सामाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, पूर्व प्रमुख श्री लालदेव यादव, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विधार्थी, परैया थाना के ए. एस. आई बसंत कुमार श्रीवास्तव, एस. आई देवराज कुमार रजक, पंचायत समिति कृष्णजीत कुमार रजक, सुजीत कुमार अकेला एवं अन्य ग्रामीण जनता रहे मौजूद ।