परैया - गुरारू मुख्यमार्ग में चलाया गया वाहन जांच - Newslollipop

परैया – गुरारू मुख्यमार्ग में चलाया गया वाहन जांच

WhatsApp Image 2024-11-11 at 8.04.00 PM

संवाददाता ।

परैया थाना के रास्ते गुजरने वाले परैया – गुरारू मुख्यमार्ग में चलाया गया वाहन जांच जिसमे परैया थाना के ए. एस. आई बसंत कुमार श्रीवास्तव द्वारा वाहन जांच किया गया श्रीवास्तव ने वरिये पदाधिकारी के निर्देशानुसार वाहन जांच किया जिसमे सभी प्रकार के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को जांच किया एवं स्वयं सूरक्षा को लेकर वाहन चालक को विशेष दिशा निर्देश दिया गया।