परैया के +2 उच्च विद्यालय में विदाई और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन…

परैया : प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित +2 उच्च विद्यालय में एक संयुक्त विदाई समारोह और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय से विदा हो रहे योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार दास शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उनके योगदान को याद किया गया।दोनों शिक्षकों की अलग- अलग स्थानों पर प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किया (1) योगेंद्र कुमार को गुरुआ प्रखण्ड के अंतर्गत काज में उत्कर्मित उच्च विद्यालय का प्रधानाचार्य एवं (2) अजय कुमार दास को कोंच प्रखण्ड अंतर्गत खजरी उत्कर्मित उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य बने हैँ
इस प्रकार के समारोह विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच के बंधन को मजबूत करते हैं और नए शिक्षकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं। यह आयोजन विद्यालय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर पर +2 उच्च विधालय के प्रधानाचार्य विशुनदेव सर, रामचंद्र सर, मोहम्मद जुल्फेकार हैदर, वर्तमान विधालय के प्रधानाचार्य जिरगाम अली, परैया खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया श्री उपेंद्र सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( से.) राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पाण्डेय, प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रामेश्वर माँझी, युवा अध्यक्ष, देवकुमार चौधरी, पंचायत समिति कृष्णजीत कुमार रजक, दिवाकर मिश्रा, रविरंजन सर, मुनु सिंह, गोपाल सिंह, प्रीति कुमारी, फरीना मैम, के साथ- साथ सैकड़ो छात्र- छात्राए मौजूद थे/